Pm Awas Yojana 2025: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना आवेदन शुरू - class="wp-singular post-template-default single single-post postid-441 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive wp-theme-newsxo wide ta-hide-date-author-in-list defaultcolor" >
1 Jul 2025, Tue

Pm Awas Yojana 2025: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना आवेदन शुरू

Pm Awas Yojana 2025: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना आवेदन शुरू, ऐसे करे आवेदन 

जी हां प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2025 के आवेदन शुरू हो चुके कैसे आवेदन करना है यही आज हम जानेंगे ।तो आइए विस्तार से जानते है

2025_20241226_210645_0000 Pm Awas Yojana 2025: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना आवेदन शुरू

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना-ये योजना भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब बेघर लोगों के लिए पक्का मकान उपलब्ध कराने का काम करती है।जिससे गरीब बेघर लोग कच्चे मकान से पक्के मकान में रह सके।इसलिए लोगों की सहायता के लिए।यह योजना 2016 में इंदिरा आवास योजना नाम बदल कर शुरु की गई थी।योजना का लक्ष्य 2025 तक ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बेघर परिवारों को पक्के घर प्रदान करना है

 

इस योजना अंतर्गत सरकार द्वारा जरूरतमंदों को वित्तीय सहायता देने का काम है।जिससे वो अपने लिए पक्का घर सुरक्षित घर बना सके

आवेदन के जरूरी कागजाद
  1. आधार कार्ड
  2. वोटर आईडी कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. आयु प्रमाण पत्र
  7. राशन कार्ड
  8. मोबाइल नंबर
  9. बैंक खाता नंबर (आधार कार्ड से लिंक)
  10. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

 

pm Awas Yojana आवेदन कैसे करे 

 

इसके ग्रामीण के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता।प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए आपको ग्राम पंचायत के मुखिया या वार्ड मेंबर या आवास योजना के मुख्य सहायक या पंचायत सचिव के पास आवेदन करना होगा

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के आवेदन पत्र को भरकर पंचायत के मुख्य सचिव के पास जमा करना होता है जिसके बाद आवास सहायकों के पास ऑनलाइन आवेदन किया जाता है

ऐसे चेक करे लिस्ट

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों की स्वीकृति के बाद एक सूची जारी की जाती है। जिन लोगों का नाम सूची में आता है, उन्हें पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए पैसे दिए जाते हैं। सूची में नाम कैसे चेक करें, इसकी सारी जानकारी हमने नीचे विस्तार से दी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सूची में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको PMAY आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा

20241227_111719_0000 Pm Awas Yojana 2025: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना आवेदन शुरू

 

दिए Awassoft के आप्शन पर क्लीक करके Report और CH. Social Audit Reports के आप्शन पर क्लीक कर फिर Beneficiary details for verification के आप्शन पर क्लिक करे

 

दिए गए Selection Filters में अपने, राज्य, जिला, प्रखंड और पंचायत सेलेक्ट कर Captcha कोड डालकर Submit के बटन पर क्लिक करे.

 

अब आपके सामने सेलेक्ट किये पंचायत का Pm Awas Yojana Gramin List दिखाई देगा जिसमे आप अपना नाम चेक करे सकते है.