OnePlus 13 Launch Date In India:50MP कैमरा और 6000mah की बैटरी के साथ,लॉन्च होने वाला है ऑनप्लस का ये स्मार्टफोन
OnePlus 13 Launch Date in India
स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए नए साल की शुरुवात होने वाली है धमाकेदार। OnePlus 13 ये स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है ।7 जनवरी 2025 को रात 9 बजे लॉन्च हो रहा है ये स्मार्ट फोन और नए धाकड़ फीचर्स नजर आएंगे। OnePlus 12 के मुकाबले इस फोन कई नए बदलाव किए गए है।तो आइए एक नजर इसके फीचर्स ओर डालते है
OnePlus 13 के फीचर्स
OnePlus 13 में snapdragon 8 elite चिपसेट इस्तेमाल किया गया है।जो 40% से ज्यादा cpu परफॉर्मेंस के साथ gpu और ai कैपेबिलिटी में बड़ी मदद करता है । ये स्मार्टफोन oxygen OS 15 पर काम करे
OnePlus 13 में पुराना डिजाइन कायम रहेगा और vegan leather फिनिश और ग्लास वैरियंट का ऑप्शन मिलेगा।इस फोन में IP69 रेटिंग सपोर्ट रहेगा जिससे पानी धूल मीठी से फोन की सुरक्षा होगी ।टिकाऊ और मजबूत फोन के मामले में यह फोन पहले नंब पर ठहर सकता है
डिस्प्ले
OnePlus 13 में फ्लैट डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिलता है।जो ग्राहकों को और अच्छा लगेगा। LTPO पैनल और उच्च रेजुलेशन की वजह से आपको फोन चलने में और भी आनंद आएगा। Aqua touch स्क्रीन की वजह से फोन गिला होने पर भी अच्छा अनुभव देगा ।जिसे सभी मौसम में उपयुक्त साबित होगा
कैमरा
OnePlus 13 के कैमरा में बहुत कुछ बदलाव किए गए है।इसमें आपको 50MP टेलीफोटो सेंसर के साथ 3x ऑप्टिकल झूम के साथ 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ Hasseblad ट्यूनिंग के साथ मिलेगा। जिससे फोटोग्राफी अच्छी आएगी
फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी
OnePlus 13 में मिलेगी 6000mah की दमदार बैटरी । OnePlus 12 के मुकाबले बड़े बदलाव किए है।snapdragon 8 Elite के मदद से बैटरी लंबे समय तक टिकेगी और 100w का फास्ट चार्जर मिलेगा जिससे कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाएगा
लॉन होने की तारीख और समय
भारत में ये स्मार्टफोन 7 जनवरी 2025 को रात 9 बजे लॉन्च होगा।स्मार्टफोन प्रेमियों में इस फोन को लेकर बड़ी उत्सुकता है।अधिक जानकारी के लिए OnePlus के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं