Mufasa Box office: मुफासा फिल्म की शनिवार की कमाई देख, शाहरुख खान ने कही ये बात - class="wp-singular post-template-default single single-post postid-509 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive wp-theme-newsxo wide ta-hide-date-author-in-list defaultcolor" >
1 Jul 2025, Tue

Mufasa Box office: मुफासा फिल्म की शनिवार की कमाई देख, शाहरुख खान ने कही ये बात

Mufasa Box Office: मुफासा फिल्म शनिवार की कमाई देख, शाहरुख खान ने कही ये बात

Untitled-design_20241230_190325_0000 Mufasa Box office: मुफासा फिल्म की शनिवार की कमाई देख, शाहरुख खान ने कही ये बात

Mufasa 9day box office collection:अभी हाल ही में रिलीज हुई मुफासा फिल्म,में शाहरुख खान ने निभाया ये रोल इस एनीमेशन फिल्में शाहरुख खान ने दी है आवाज।आज इस फिल्म के 9वे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने तोड़ दिए कई फिल्मों के रिकॉर्ड।कमाई का आंकड़ा पहुंचा 100 करोड़ के पास।2019 में रिलीज हुई द लॉयन किंग फिल्म की तरह है यह फिल्म

9वें दिन की कमाई

‘विदुथलाई 2 और मुफासा दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी लेकिन बीच में मुफासा की कमाई की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई थी। पहले हफ्ते में 74.25 करोड़ का कलेक्शन निकालने के बाद दूसरे हफ्ते में इसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 9वें दिन 9.5 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो कि आठवें दिन की मुकाबले काफी बेहतर है।

शाह रुख खान की आवाज ने बड़ाई दिलचस्पी

वॉल्ट डिज्नी की फिल्म मुफासा की बात की जाए, तो इस फिल्म के हिंदी वर्जन में शाह रुख खान और उनके दोनों बेटों ने आवाज दिया है। ये एक अहम कारण है जिस वजह से भारतीय ऑडियंस मूवी को देखना पसंद कर रही है। कुछ वक्त पहले मेकर्स ने मुफासा की कहानी बताते हुए एक वीडियो शेयर किया था जिसमें शाह रुख मुफासा के हिस्से आई तनहाइयों के बारे में बात करते नजर आए थे।