Jheel Mehta wedding: तारक मेहता का उल्टा चश्मा, की सोनू बंधी शादी के बंधन में - class="wp-singular post-template-default single single-post postid-526 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive wp-theme-newsxo wide ta-hide-date-author-in-list defaultcolor" >
1 Jul 2025, Tue

Jheel Mehta wedding: तारक मेहता का उल्टा चश्मा, की सोनू बंधी शादी के बंधन में

Jheel Mehta Wedding: तारक मेहता का उल्टा चश्मा,की सोनू बंधी शादी के बंधन में

20250101_190012_0000 Jheel Mehta wedding: तारक मेहता का उल्टा चश्मा, की सोनू बंधी शादी के बंधन में

Jheel Mehta wedding: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू बनी दुल्हन बंध गई शादी के बंधन में।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है शादी के फोटोज वीडियो।देश के जाने माने पॉपुलर शो तारक मेहता की सोनू यानि कि झील मेहता की हो गई शादी।लाल जोड़े में सुंदर लग रही है सोनू शेयर की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें।आइए एक नजर तस्वीरों की ओर डालते है.

image_search_1735740199843 Jheel Mehta wedding: तारक मेहता का उल्टा चश्मा, की सोनू बंधी शादी के बंधन में

लाल जोड़े में सुंदर लग रही है झील।30 साल की झील मेहता ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे संग शादी के सात फेरे लिए हैं।जयमाला पहनाते समय आदित्य के आंखों में आए आंसू 14 साल के प्यार को सक्सेस होते देख झील और आदित्य हुए इमोशनल

 झील की शादी की रस्में

इससे पहले आइवरी फिल्म्स नाम के सोशल मीडिया हैंडल से भी एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें झील मेहता और आदित्य दुबे की शादी की लगभग सभी रस्में दिखाई गईं। इनमें हल्दी से लेकर वरमाला और आदित्य द्वारा झील की मांग भरने तक के फुटेज शामिल किए गए हैं। वीडियो के कैप्शन में झील और आदित्य को टैग करते हुए लिखा गया है, “उसका हर कदम एक दशक पुरानी यादों को ताज़ा करता है और मेरा दिन हमारे साथ बिताए गए लम्हों को याद कर धड़क उठता है।28 दिसंबर 2024 को झील मेहता और आदित्य दुबे ने लिए शादी के सात फेरे।और बंध गए शादी के पवित्र बंधन में

झील मेहता कब TMKOC से जुड़ी थीं

झील मेहता ने 2008 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आत्माराम तुकाराम भिड़े (मंदार चंदवाडकर) की बेटी सोनू के रोल में एंट्री ली थी। 2012 तक उन्होंने इस शो में काम किया और फिर पढ़ाई के लिए उन्होंने यह छोड़ दिया था। निधि भानुशाली ने इस शो में झील मेहता को रिप्लेस किया था।