इन 10 जगह पर हमेशा चुप रहे बदल जायेगा जीवन

Chanakya niti। इन 10 जगहों पर हमेशा चुप रहना पूरी जिंदगी सुखी रहोगे

आचार्य चाणक्य बताते है कि इन 10 जगह पर हमेशा चुप रहने वाला व्यक्ति हमेशा सुखी रहता है साथ ही इन 10 स्थानों व्यक्ति अगर गलती से भी अपना हस्तक्षेप कर दिया तो व्यक्ति बोहत बड़ी मुसीबत में भी फस सकता है तो आइए जानते है की कौनसे है वो दस स्थान

 Chanakya niti:पहला स्थान जहा लड़ाई झगड़ा चल रहा हो चाणक्य नीति में चाणक्य बताते है की जहा लड़ाई झगड़ा चल रहा हो और आपका उस लड़ाई से कोई संबंध नहीं ऐसी जगा चुप रहना ही बेहतर है यदि आपने उस लड़ाई झगडे में कुछ हस्तक्षेप किया तो आप बहुत बड़ी मुसीबत में फस सकते इसीलिए लड़ाई झगडे वाले स्थान पर हमेशा चुप रहे

Chanakya niti:दूसरा स्थान जहा लोग अपनी तारीफ खुद ही कर रहे हो ऐसे स्थान पर हमेशा खामोश रहे साथ ही जहा लोग अपना अहंकार दिखा रहे होते है ऐसी जगह पर भी खामोश रहना चाहिए

Chanakya niti: तीसरा स्थान जब कोई आदमी आपके सामने किसी और की बुराई कर रहा हो ऐसे में अपनी राय कभी नही देना चाहिए और चुप रहना चाहिए वही आदमी कलको चार लोगो के बीच के वो व्यक्ति आपकी भी बुराई कर सकता है

Chanakya niti:चौथा स्थान जब आपके पास अधूरी जानकारी हो यदि आपको किसी घटना या किसी विषय पर अधूरी जानकारी हो तो आपको चुप रहना उत्तम है क्योंकि अधूरा ज्ञान हमेशा घातक होता है

Chanakya niti:पांचवा स्थान जब सामने वाला व्यक्ति आपकी भावना ना समझ रहा हो जब आपको यह ज्ञान होजाए की सामने वाला व्यक्ति ना तो आपकी भावना का सम्मान कर रहा है नही तो वह आपकी बात समझ रहा ऐसे में आपको शांत और चुप हो जाना चाहिए ऐसे लोगो आपकी भावना और दुख से कोई मतलब नहीं होता

Chanakya niti:छटा स्थान: जब कोई इंसान अपना दुख व्यक्त कर रह हो

Chanakya niti:सातवा स्थान:जब कोई व्यक्ति आप पर क्रोधित हो या आपसे झगड़ा कर रहा हो

Chanakya niti:आठवां स्थान जब किसी मुद्दे से आपका संबंध ना हो आपको शांत रहना चाहिए यदि बिना किसी वजह आप दूसरों के मुद्दो पर बोलेंगे तो ये आपके लिए अनिष्टाकारी रहेगा इसमें केवल और केवल आपका ही नुकसान है

Chanakya niti: नौवा स्थान जब आप बिना चिल्लाए बात न करते चिल्ला कर बात करने से सामने वाले व्यक्ति को हमारी बाते अप्रासंगिक लगने लगती है और उसे लगता है की हम अपनी बात उससे जबरदस्ती मनवाने की कोशिश कर रहे है

Chanakya niti:दसवां स्थान किसी के बारे में न बोले जो अपने मुंह को बंद रखता है और बुद्धि से काम लेता है वही इंसान समझदार होता है

 

 

 

 

Leave a Comment