Border 2 Shooting Start: देश की सबसे बड़ी वार फिल्म 2 बॉर्डर की शूटिंग की हो गई शुरुवात - class="wp-singular post-template-default single single-post postid-424 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive wp-theme-newsxo wide ta-hide-date-author-in-list defaultcolor" >
1 Jul 2025, Tue

Border 2 Shooting Start: देश की सबसे बड़ी वार फिल्म 2 बॉर्डर की शूटिंग की हो गई शुरुवात

Border 2 Shooting Start: देश की सबसे बड़ी वार फिल्म 2 बॉर्डर की शूटिंग की हो गई शुरुवात

Border 2 Shooting Start:होगई शुरुवात बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग की सनी देओल फिर नजर भारतीय सैनिक के रूप में ।1997 में आई बॉर्डर फिल्म ने दर्शकों की दिलो पर राज किया कमाई के भी गाड़े थे झंडे इस फिल्म में नजर आयेगे ये सितारे 

Untitled-design_20241225_110719_0000 Border 2 Shooting Start: देश की सबसे बड़ी वार फिल्म 2 बॉर्डर की शूटिंग की हो गई शुरुवात

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे है ।सनी देओल की फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे।और साथ ही वरुण धवन दिलजीत दोसांझ और आहान शेट्टी जैसे नए कलाकार भी नजर आएंगे ।आज फिल्म के शूटिंग के टिम ने सेट की तस्वीर साझा की है ।इस तस्वीर में आपको एक शख्स हाथ में क्लिपबोर्ड पकड़े नजर आरे है

20241225_140400_0000 Border 2 Shooting Start: देश की सबसे बड़ी वार फिल्म 2 बॉर्डर की शूटिंग की हो गई शुरुवात

देखने मिलेंगे कमाल की एक्शन

द बॉर्न आइडेंटिटी’ जैसी फिल्म के एक्शन सीन को कोरियोग्राफ कर चुके हॉलीवुड के मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर निक पॉवेल बॉर्डर 2 के युद्ध एक्शन सीन डिजाइन करेंगे। वह ‘द मम्मी’ (1999) और भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ (2022) में भी काम कर चुके हैं।

कब रिलीज होगी बॉर्डर 2?

देशभक्ति और साहस के परिपेक्ष्य में बन रही ‘बॉर्डर 2’ फिल्म में जबर्दस्त एक्शन, रोमांचक ड्रामा और भावनात्मक गहराई दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। निर्माताओं ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फिल्म की रिलीज डेट को भी कंफर्म किया है। यह फिल्म 2026 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी और फिर…